बैंकों में तीन दिन के अवकाश के दूसरे दिन ही शहर के अधिकतर एटीएम कैशलेस हो गए। बैंक की ओर से एटीएम पर कैश लोड नहीं होने के चलते खाताधारकों को धन निकासी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। सीमित एटीएम पर उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगी रही। जिले में स्थापित विभिन्न बैंकों के 116 एटीएम में से 65 एटीएम कैशलेस रहे।
जिले की सभी बैंक शाखाओं में शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक अवकाश है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर बैंक शाखाएं बंद रहीं। 22 अक्तूबर को चौथा शनिवार होने के चलते बैंक की शाखाओं में अवकाश रहा। रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा।
तीन दिनों तक लगातार बैंक शाखाओं में अवकाश होने से सभी खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में विभिन्न बैंकों के 116 एटीएम स्थापित हैं। बैंक अवकाश के दूसरे दिन शनिवार को करीब 65 एटीएम कैशलेस रहे।
विभिन्न स्थानों पर स्थित बीओबी, एचडीएफसी, पीएनबी, एसबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई समेत अन्य एटीएम खाली रहे। शहर के गोलाघाट, बस स्टेशन, कुड़वारनाका, स्टेशन रोड, गभडिय़ा, दरियापुर तिराहा, तिकोनिया पार्क, डाकखाना चौराहा, शाहगंज, बाधमंडी समेत अन्य स्थानों पर ज्यादातर एटीएम कैशलेस रहे। गिने-चुने एटीएम पर उपभोक्ताओं की लंबी कतार दिखाई दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम पर शनिवार को लोग धन निकासी नहीं कर सके। कुड़वार, बल्दीराय, हलियापुर, धनपतगंज, कादीपुर, मोतिगरपुर, लंभुआ, गोसाईंगंज, बरौंसा समेत अन्य स्थानों पर स्थित एटीएम में कैश नहीं मिलने से ग्रामीणों को शहर की ओर जाना पड़ा। शहर में लंबी कतार में लगने के बाद ही कुछ लोग कैश पा सके।
सुल्तानपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा लीड शाखा प्रबंधक आरपी अरोड़ा ने बताया कि एक बार के लोड से एक एटीएम पर करीब दो दिनों तक कैश निकलता है। बैंक की ओर सेे करार के मुताबिक फ्रेंचाइजी को एटीएम पर कैश लोड करने की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार तक व्यवस्था ठीक हो जाएगी।