कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए माननीयों ने बढ़ाए हाथ

 कोरोना से देश भर में चल रही लड़ाई में जिले के पांच विधायक आगे आए हैं। दो विधायकों ने लोगों की मदद के लिए प्रशासन को अपनी निधि से 10-10 लाख व दो विधायक ने 15 लाख की धनराशि दी है। इस धनराशि से चिकित्सा व्यवस्था के साथ लोगों को निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने को कहा है। सूबे के पूर्व मंत्री ने चिकित्सीय व्यवस्था के लिए अपना एक संस्थान प्रशासन को देने की पेशकश की है।


कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लंभुआ भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना से लड़ाई में हाथ बंटाया है। उन्होंने कोरोना से चिकित्सा व्यवस्था के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपया दिया है। इस संबंध में विधायक ने सोमवार को ही मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर धनराशि आवंटित करने की अपेक्षा की है। साथ ही क्षेत्र में रहकर फोन से क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद का ऐलान किया है।


सुल्तानपुर सदर से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने भी कोरोना से निपटने के लिए 15 लाख देने का ऐलान किया है। उन्होंने सीडीओ को भेज पत्र में तत्काल 15 लाख अवमुक्त करने को कहा है।
कोरोना से चल रही लड़ाई के लिए सपा के इसौली विधायक अबरार अहमद भी आगे हैं। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के साथ क्षेत्र के लोगों को निशुल्क सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपये जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने भी सोमवार को डीएम को पत्र लिखते हुए धनराशि अवमुक्त करने को कहा है।
सपा के विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी कोरोना को मात देने के लिए लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने सोमवार को अपनी निधि से 10 लाख रुपये चिकित्सा व्यवस्था के लिए आवंटित करने के लिए डीएम सुल्तानपुर व डीएम अमेठी को पत्र लिखा है। इसमें पांच लाख रुपया सुल्तानपुर व पांच लाख रुपया अमेठी के लिए धनराशि आवंटित करने की अपेक्षा की है।
सुल्तानपुर। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 15 लाख रुपये निर्गत करने का पत्र मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। विधायक राजेश गौतम ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बात की है कि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाए।