ओमान से पहुंचे युवक की चिकित्सकों ने की जांच

ओमान से लौटे एक युवक का बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल से कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए चार सैंपल में तीन निगेटिव पाए गए हैं जबकि एक रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है।


धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक ओमान में नौकरी करता था। पिछली 13 मार्च को युवक ओमान से घर पहुंचा था। बृहस्पतिवार को सर्दी, जुकाम व खांसी की शिकायत होने पर परिवारीजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिला अस्पताल में युवक के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और उसे भर्ती कर लिया गया। युवक का सैंपल लिया गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि चार लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। तीन की रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट में तीनों निगेटिव पाए गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट अभी नहीं मिल सकी है।