कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में जारी हुए हाई अलर्ट के बाद मंगलवार को जिले की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया। हर आने-जाने वाले लोगों की पुलिस कर्मियों ने जांच कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष और सीओ क्षेत्र में निकलकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
एसपी शिवहरी मीणा ने मंगलवार को जिले वा सियों को नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दे दिया।
एसपी का आदेश मिलते ही पुलिस ने जनपद की सीमाओं पर स्थित कूरेभार, अखंडनगर, चांदा, धम्मौर, प्रतापगंज, बंधुआकलां और हलियापुर में बैरियर लगाकर सील कर दिया। जिले की सीमा को सील करने के बाद वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने हर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की।
बहुत जरूरी होने पर पुलिस ने दूसरे जिलों से आने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो व पहचान पत्र लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया। एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में मात्र आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। कही पर भी भीड़ न लगाएं। लोगों से दूरी बनाकर रखें। अफवाहों से सावधान रहें। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कहा कि कुछ लोग भ्रामक बातें फैला रहे हैं। डीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने भ्रामक बातें फैलाईं कि पेट्रोल पंपों पर बाइक को एक लीटर पेट्रोल और गाड़ी वालों को मात्र पांच लीटर पेट्रोल ही दिया जाएगा। शासन-प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक बातों और अफवाहों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है।